PM Modi ने चुनाव में धुआंधार प्रदर्शन के बाद पवन कल्याण की कर दी तारीफ, बोले-"...वो पवन नहीं आंधी हैं"

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में धुआंधार जीत हासिल की है। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसेना पार्टी के प्रमुख और मशहूर तेलगू अभिनेता पवन कल्याण की तारीफ की है। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण के लिए क्या कहा है।

PM Modi praised Pawan Kalyan

PM Modi praised Pawan Kalyan

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में धुआंधार जीत हासिल की है। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसेना पार्टी के प्रमुख और मशहूर तेलगू अभिनेता पवन कल्याण की तारीफ की है।

पवन नहीं आंधी हैं

हाल ही में संसद भवन में आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक थी। उसी दौरान मोदी ने पवन कल्याण की तारीफों के पुल बांध दिए। पीएम ने जिस समय यह बात बोली पवन कल्याण उस समय मंच पर ही बैठे हुए थे। अब पीएम मोदी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में जनसेना और टीडीपी से हाथ मिलाया है। बता दें इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि ''यहां जो दिख रहा है ना पवन, वो पवन नहीं आंधी हैं।'' इस बात को सुनकर पवन कल्याण काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं।

पवन कल्याण का भव्य स्वागत

हाल ही में पवन कल्याण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाई चिरंजीवी ने अभिनेता-राजनेता का भव्य स्वागत किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पवन कल्याण अपनी कार से बाहर निकलते हैं और उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया जाता है। इसके बाद पवन मुस्कुराते है और बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं। राम चरण को गले लगाते हैं। बाद में घर की महिलाएं पवन को पारंपरिक तरीके उनका स्वागत करती हैं और बधाई देती हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगे पवन

पवन कल्याण की आने वाली गैंगस्टर एक्शन फिल्म ' दे कॉल हिम ओजी' रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसका निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इस साल 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह क्रिश जगरलामुडी और एएम ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित पीरियड एक्शन फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म के दो पार्ट होंगे। फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, विक्रमजीत विर्क, नरगिस फाखरी और कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हरि हर वीरा मल्लू इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited