ज्योतिष अंक शास्त्र के अनुसार Prabhas ने बदला अपना नाम ! 'Raja Saab' के पोस्टर पर देख फैंस ने लगाए कयास
Prabhas Changed Name Spelling: पोस्टर देखने के बाद उनके नाम की स्पेलिंग चर्चा में बन गई है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंक ज्योतिष के चलते स्टार ने अपने नाम में बदलाव किया है। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि गलती से प्रभास का ऐसा नाम लिखा गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Prabhas Starrer Raja Saab Poster Out
Prabhas Changed Name Spelling: आज पोंगल के शुभ दिन पर प्रभास( Prabhas) की फिल्म "राजा साहब" का पोस्टर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म का लुक साझा कर फैंस को खुश कर दिया है। वहीं पोस्टर के साथ प्रभास के नाम में बाद बदलाव दिखाई दे रहा है। पोस्टर देखने के बाद उनके नाम की स्पेलिंग चर्चा में बन गई है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंक ज्योतिष के चलते स्टार ने अपने नाम में बदलाव किया है। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि गलती से प्रभास का ऐसा नाम लिखा गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
सालार के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म राजा साहब में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर आज रिलीज किया गया है जिसमें बाहुबली स्टार दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पोस्टर के ऊपर फैंस की नजरें उनके नाम पर भी पड़ी जिसमें प्रभास के नाम के आगे एक एक्स्ट्रा एस लगा हुआ था। पहले जहां स्टार अपना नाम " Prabhas" लिखते थे वहीं इस लेटेस्ट पोस्टर में उनका नाम " Prabhass" लिखा हुआ है। इसे देखने के बाद हर कोई कयास लगा रहा है कि उन्होंने अंक ज्योतिष के चलते अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उनका नाम गलती से ऐसा लिखा गया है। हालांकि किसी की तरफ से नाम को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
बताते चले कि प्रभास से पहले भी कई बॉलीवुड और साउथ स्टार अपने नाम में बदलाव कर चुके हैं। ज्योतिष के कहे अनुसार अक्षय कुमार, अजय देवगन , कैटरीना कैफ अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर चुके हैं। स्टार्स इसे अपना गुड लक मानते हैं और इस से उनके करियर पर भी असर पड़ता है। अब शायद ऐसा ही कुछ प्रभास अपने नाम के साथ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited