ज्योतिष अंक शास्त्र के अनुसार Prabhas ने बदला अपना नाम ! 'Raja Saab' के पोस्टर पर देख फैंस ने लगाए कयास

Prabhas Changed Name Spelling: पोस्टर देखने के बाद उनके नाम की स्पेलिंग चर्चा में बन गई है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंक ज्योतिष के चलते स्टार ने अपने नाम में बदलाव किया है। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि गलती से प्रभास का ऐसा नाम लिखा गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Prabhas Starrer Raja Saab Poster Out

Prabhas Changed Name Spelling: आज पोंगल के शुभ दिन पर प्रभास( Prabhas) की फिल्म "राजा साहब" का पोस्टर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म का लुक साझा कर फैंस को खुश कर दिया है। वहीं पोस्टर के साथ प्रभास के नाम में बाद बदलाव दिखाई दे रहा है। पोस्टर देखने के बाद उनके नाम की स्पेलिंग चर्चा में बन गई है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंक ज्योतिष के चलते स्टार ने अपने नाम में बदलाव किया है। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि गलती से प्रभास का ऐसा नाम लिखा गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

सालार के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म राजा साहब में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर आज रिलीज किया गया है जिसमें बाहुबली स्टार दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पोस्टर के ऊपर फैंस की नजरें उनके नाम पर भी पड़ी जिसमें प्रभास के नाम के आगे एक एक्स्ट्रा एस लगा हुआ था। पहले जहां स्टार अपना नाम " Prabhas" लिखते थे वहीं इस लेटेस्ट पोस्टर में उनका नाम " Prabhass" लिखा हुआ है। इसे देखने के बाद हर कोई कयास लगा रहा है कि उन्होंने अंक ज्योतिष के चलते अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उनका नाम गलती से ऐसा लिखा गया है। हालांकि किसी की तरफ से नाम को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

बताते चले कि प्रभास से पहले भी कई बॉलीवुड और साउथ स्टार अपने नाम में बदलाव कर चुके हैं। ज्योतिष के कहे अनुसार अक्षय कुमार, अजय देवगन , कैटरीना कैफ अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर चुके हैं। स्टार्स इसे अपना गुड लक मानते हैं और इस से उनके करियर पर भी असर पड़ता है। अब शायद ऐसा ही कुछ प्रभास अपने नाम के साथ कर रहे हैं।

End Of Feed