Kalki 2898 AD: प्रभास-दीपिका की फिल्म इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, मेकर्स ने रिलीज किया नया पोस्टर

Kalki 2898 Ad Release date: प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म कल्कि 2898 एडी के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

kalki

Kalki 2898 Ad Poster (credit Pic: Instagram)

Kalki 2898 Ad Release date: नाग अश्विन के निर्देश में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ये एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के निर्माताओं पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

पोस्टर में दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन अनोखे लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। फिल्म के पोस्टर को लेकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। ये फिल्म इस साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मेकर्स ने किया कल्कि 2898 के रिलीज डेट का ऐलान

ये एक साइंस फिक्शन मूवी है। मेकर्स ने फिल्म के लीड कैरेक्टर के फर्स्ट लुक को पहले ही शेयर कर दिया था। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर के पर्दा उठाया था। अमिताभ फिल्म में अश्वथामा के रोल में नजर आएंगे। बिग बी को नए अवतार में देखकर फैंस हैरान हो गए थे। फिल्म के बाकी स्टार्स क्या रोल प्ले करने वाले हैं। इस बात को जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।

पहली बार प्रभास और दीपिका साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये एक बिग बजट मूवी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने की खबर लंबे समय से आ रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited