प्रभास की कल्कि में इस हसीना ने दिया था बुज्जी को आवाज, एक्टर ने वीडियो शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
प्रभास की कल्कि को रिलीज हुए काफी दिन हो गए है, लेकिन इस फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्रभास ने फिल्म के शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखा वीडियो शेयर किया है और अपनी दिल की बात लिखी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या लिखा है।
keerthy suresh
प्रभास की कल्कि को रिलीज हुए काफी दिन हो गए है, लेकिन इस फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचा रही है। हाल ही में प्रभास ने फिल्म के शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखा वीडियो शेयर किया है और अपनी दिल की बात लिखी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या लिखा है।
फिल्म में सभी सितारों की एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है। वही सभी मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म में खास वाहन बुज्जी ने भी बहुत ध्यान आकर्षित किया है। कीर्ति सुरेश ने कल्कि 2898 AD के इस खास किरदार को अपनी आवाज दी है। प्रभास ने अब फिल्म के डबिंग सेशन से एक्ट्रेस का एक वीडियो फिर से शेयर किया है और बुज्जी की आवाज बनने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
प्रभास ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
कल्कि 2898 AD के निर्माताओं ने हाल ही में कीर्ति सुरेश के साथ एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया । यह वीडियो फिल्म के बुज्जी गाने के डबिंग सेशन का है। वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “हमारी प्यारी @keerthysureshofficial ने अपनी आवाज से #Bujji को जीवंत कर दिया है।” प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो को फिर से शेयर किया और एक्ट्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रभास ने लिखा, "मेरी बुज्जी की आवाज बनने के लिए @keerthysureshofficial का शुक्रिया।"
कितनी हुई कमाई
कल्कि 2898 AD ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 506.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। बता दें निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इतने 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited