प्रभास ने 45 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से रचा ली शादी? राम चरण और इस शख्स ने दिया बड़ा हिंट
prabhas got married secretly: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह चल रही है कि प्रभास ने गुपचुप तरीके से शादी कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलान ने अपने एक्स अकाउंट पर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद से ऐसी खबर जमकर वायरल हो रही है।

Prabhas Wedding
Prabhas got married secretly: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह चल रही है कि प्रभास ने गुपचुप तरीके से शादी कर रही है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलान ने अपने एक्स अकाउंट पर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद से ऐसी खबर जमकर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि मनोबाला विजयाबलान ने ऐसा क्या कहा है।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलान ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने केवल “प्रभास” लिखा है और उसके साथ शादी और दुल्हन की इमोजी बनाई है। अब ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और बेस्रबी से लोग शादी के बाद प्रभास को देखने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को विश्वास नही हो रहा है और वे और इसे फेक बता रहे हैं।
कुछ लोगों ने इस अफवाह को फर्जी भी बताया है। एक यूजर ने लिखा-"मुझे नहीं लगता कि यह शादी के बारे में है। यह कोई प्रमोशनल कंटेंट हो सकता है..." दूसरे ने कहा, "यह फर्जी है.. इस खबर पर भरोसा मत करो.. यह राजा साहब की एक फिल्म का हिस्सा है।" तीसरे ने लिखा, "प्रभास शादी का सीन शूट कर रहे हैं, बस इतना ही"। कुछ दिनों पहले राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर को प्रमोट करने के लिए एनबीके सीजन 4 में आए थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने वाले हैं। अब फैंस को लग रहा है कि प्रभास सचमुच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
ये सितारे आएंगे नजर
प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और योगी बाबू भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी कर रहे हैं। राजा साब 250 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited