Kalki 2898 AD की रिलीज से पहले OTT पर दस्तक देगा ऐनिमेटेड वर्जन, चार एपिसोड में दिखेगी कहानी

Kalki 2898 AD Animated Version Release Date: प्रभास और दीपिका पादुकोण की लीड रोल वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ऐनिमेटेड वर्जन की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म के ऐनिमेटेड वर्जन को इस महीने रिलीज किया जा सकता है।

Kalki 2898 AD

Instagram

Kalki 2898 AD Animated Version Release Date: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)' से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से स्टार्स के लुक खूब वायरल हो रहे हैं। प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण के लुक ने सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है। इस लुक्स को देखने के बाद फैंस और भी बेताबी से फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच 'कल्कि 2898 एडी' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ये कदम उठाने वाले हैं।

ऐनिमेटेड वर्जन किया जाएगा रिलीज

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इसी साल 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स 'कल्कि 2898 एडी' को हिट करवाने की सारी तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने से पहले 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर दस्तक देगी। ओटीटी पर 'कल्कि 2898 एडी' का ऐनिमेटेड वर्जन दिखाया जाएगा। इसके ऐनिमेटेड वर्जन के कुल चार एपिसोड होंगे। जो 20 मिनट के होने वाले हैं। इन एपिसोड में फिल्म के किरादारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबाक इस फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ऐनिमेटेड वर्जन को मई के अंत में या जून के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि ये 'कल्कि 2898 एडी' का ऐनिमेटेड वर्जन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा।

500 करोड़ रुपये में बन रही है फिल्म

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में हर बात का ध्यान रखा रहा है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के वीएफएक्स भी कमाल के होने वाले हैं। इन सब पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 500 करोड़ रुपये होने वाला है। अब देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited