Aadujeevitham: प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को 'आदुजीविथम' के लिए दी बधाई, बोले-'मैंने देखी है तुम्हारी मेहनत'

Aadujeevitham: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithiviraj Sukumaran) की फिल्म 'आदुजीविथम' रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। प्रभास ने पृथ्वी सुकुमारन को 'आदुजीविथम' के लिए बधाई दी है। सुकुमारन को 'आदुजीविथम' बनाने में 14 साल लग गए। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

Aadujeevitham: प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को 'आदुजीविथम' के लिए दी बधाई, बोले-'मैंने देखी है तुम्हारी मेहनत'

Aadujeevitham: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithiviraj Sukumaran) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदुजीविथम' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस से लेकर साउथ स्टार्स के बीच में फिल्म को लेकर क्रेज है। सालार स्टार प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई दी। एक्टर ने अपने को स्टार के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। प्रभास ने पोस्ट शेयर कर लिखा, हमेशा चमकते रहो। मैंने आपके समपर्ण को देखा है और जानता हूं कि आपने इस प्रोजेक्ट के लिए कितनी मेहनत की है। आगे और कई सारी जीतें आपकी स्वागत करेंगी। प्रभाष के पोस्ट पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने उनका धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Collection: 20 वें दिन 'शैतान' की कमाई में आई गिरावट, फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस

पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास के साथ सालार पार्ट 1: सीजफायर में साथ में काम किया था। फिल्म में सुकुमारन के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। पहली बार दोनों इस फिल्म में साथ में नजर आए थे। सालार साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं।

प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को दी बधाई

पृथ्वीराज के अलावा, फिल्म में जिमी जीन-लुई, अमला पॉल, रिक एबी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म की शूटिंग कई देशों में हुई है। पृथ्वीराज ने इस फिल्म पर 14 साल पहले काम करना शुरू कर दिया था। ये एक सर्वाइडल ड्रामा फिल्म है। फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में रिलीज किया गया है।

आदुजीविथम को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग ने दिल जीत लिया है। आदुजीविथम के अलावा एक्टर छोटे मियां बड़े मियां में नजर आएंगे। एक्टर फिल्म में निगेटिव रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म से एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited