Salaar की रिलीज से पहले प्रभास को मिला तेलंगाना सरकार का तोहफा, रात के 1 बजे और सुबर 4 बजे भी चलेगा शो

Telangana Government Approves Salaar 1 Am And 4 Am Show: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' की रिलीज में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। खास बात तो यह है कि मेकर्स ने सुबह के 4 बजे और रात के 1 बजे के शो की भी अनुमति दे दी है।

सुबह 4 बजे देख सकते हैं प्रभास की 'सालार' का शो

Telangana Government Approves Salaar 1 Am And 4 Am Show: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' की रिलीज में कुछ ही वक्त बाकी रह गये हैं। 'सालार' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर किसी की नजर फिल्म पर है। खास बात तो यह है कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) की एडवांस बुकिंग भी जोरों-शोरों से हो रही है और फिल्म ने इस मामले में 'डंकी' (Dunki) को भी पछाड़ दिया है। इन सबसे इतर फैंस अब 'सालार' का शो रात के 1 बजे और सुबह 4 बजे भी देख सकते हैं।

'सालार' (Salaar) की रिलीज से पहले ही प्रभास (Prabhas) के फैंस को तेलंगाना सरकार ने सौगात दी है, जिसके तहत वे सुबह 4 बजे और रात के 1 बजे सिनेमाघरों में 'सालार' का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि इस अनुमति के साथ तेलंगाना सरकार ने 'सालार' के टिकट प्राइस में भी इजाफा किया है। तेलंगाना ने मूवी से जुड़ा आदेश देते हुए कहा, "मामले की जांच के बाद तेलंगाना राज्य में 22 दिसंबर को सुबर 4 बजे के लिए 'सालार' के 6 शोज की अनुमति दी जाती है। इसके साथ ही टिकट की कीमत में भी 65 रुपये और 100 रुपये का इजाफा होता है जो कि क्रमश: सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के लिए है। सुबह 4 बजे के ये शो 22 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक चलेंगे।"

End Of Feed