Spirit: 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी Prabhas की फिल्म, Sandeep Reddy Vanga ने किया बड़ा दावा

Prabhas Starrer Spirit: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्माता-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) की स्क्रिप्ट काफी हद तक पूरी कर ली है। संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

Prabhas and Sandeep Reddy Vanga

Prabhas and Sandeep Reddy Vanga

Prabhas Starrer Spirit: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' का निर्देशन किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) पर काम शुरू कर दिया है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को अहम भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर संदीप रेड्डी वांगा ने बड़ा खुलासा किया है।
गैलाटाप्लस के साथ बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि उन्होंने 60% स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क इस साल के लास्ट में शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं संदीप रेड्डी वांगा अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद कॉंफिडेंट हैं। उन्होंने बताया कि टॉलीवुड में प्रभास की सॉलिड फैन्स फॉलोइंग है। यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाएगी। फिल्म के गाने, पोस्टर और ट्रेलर लोगों को पसंद आता है तो इस रकम को कमाना आसान हो जाएगा।
प्रभास ने यह भी बताया कि प्रभास के साथ बन रही उनकी 'स्पिरिट' बाकि दोनों फिल्मों 'अर्जुन रेड्डी' और 'एनिमल' की तुलना में बड़ी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। प्रभास को इस फिल्म में एकदम नए अवतार में देखना दिलचस्प होगा। प्रभास की बात करें तो उन्हें आखिरी फिल्म फिल्म 'सलार' में देखा गया है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited