नेशनल नहीं इंटरनेशनल निकले प्रभास, 'द राजा साब' का इस देश में करवाएंगे ऑडियो लॉन्च

प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'द राजा साब' के लिए चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे। आइए जानते हैं कि प्रभास की फिल्म द राजा साब से जुड़ा क्या अपडेट सामने आया है।

The Raja Saab

प्रभास के लिए 2025 बहुत ही खास होने के वाला है। क्योंकि इस साल प्रभास की कई फिल्में रिलीज होने वाली है। वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी 2025 में शुरू होने वाली है। प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'द राजा साब' के लिए चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे। आइए जानते हैं कि फिल्म से जुड़ा क्या अपडेट सामने आया है।

हाल ही में म्यूजिक कंपोजर थमन ने खुलासा किया है कि द राजा साब का ऑडियो लॉन्च इवेंट जापान में रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि प्रभास की जापान में बहुत बड़ा फैन फॉलोइंग है।इसलिए द राजा साब के निर्माता इस हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म के लिए इस तरह के इवेंट का प्लान कर रहे हैं। इस बातचीत केदौरान थमन ने खुलासा किया कि एक्टर ने इस साल लंबे समय के बाद "मास" गानों में नजर आएंगे।

हर सॉन्ग में नजर आएंगे प्रभास

थमन ने बताया कि फिल्म में एक थीम सॉन्ग, एक आइटम सॉन्ग और यहां तक कि एक ट्रैक भी है, जिसमें एक्टर हसीनाओं के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे। थमन ने फैंस को भरोसा दिलाया कि फिल्म किसी फेयरी टेल से कम नहीं होगी। उन्होंने यह भी गारंटी दी कि फिल्म को लेकर फैंस उम्मीदें रख सकते हैं। प्रभास इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed