प्रभास Salaar 2 सहित इन 3 फिल्मों से हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस, एक ही बैनर तले मचाएंगे धूम
प्रभास एक साथ होम्बले की तीन-तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कल्कि के बाद फैंस प्रभास को दोबारा देखना का इंतजार कर रहे हैं। होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है। प्रभास एक साथ होम्बले की तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Salaar 2
प्रभास एक साथ होम्बले की तीन-तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कल्कि के बाद फैंस प्रभास को दोबारा देखना का इंतजार कर रहे हैं। होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है। प्रभास एक साथ होम्बले की तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में सालार पार्ट 2 भी शामिल हैं। हाल ही में होम्बले फिल्म ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि होम्बले फिल्म ने क्या जानकारी दी है।
बता दें होम्बले फिल्म ने पहली बार किसी एक्टर के साथ इतनी बड़ी डील की है। ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील है। होम्बले फिल्म्स हाई क्वालिटी वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करता है, जिसकी फिल्में फैंस देखना बहुत पसंद करते हैं। होम्बले फिल्म अपनी बेस्ट फिल्म KGF चैप्टर 1, KGF चैप्टर 2, कंतारा और सालार 1 के लिए जानी जाती है।
होम्बले फिल्म ने दी जानकारी
हाल ही में होम्बले फिल्म ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-हमें रिबेल स्टार #प्रभास के साथ तीन फिल्मों की साझेदारी में शामिल होने पर गर्व है, जो सिनेमा के सार का जश्न मनाती है और इसे दुनिया भर में ले जाने का लक्ष्य रखती है। तैयार हो जाइए, क्योंकि #Salaar2 के साथ यात्रा शुरू हो रही है...
इन फिल्मों का बनेंगे हिस्सा
प्रभास के पास कई फिल्में में जिसमें सलार 2, राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2 और फौजी शामिल है। होम्बले के साथ उनकी डील से उनके इस टॉप प्रोडक्शन हाउस के साथ गहरा रिश्ता साफ झलकता है। ये डील प्रभास को होम्बले के बैनर तले चार फिल्मों में काम करने का मौका देती है। प्रभास की सालार पार्ट 2का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं। जिन्होंने केजीएफ 1, केजीएफ 2 और सलार पार्ट 1 जैसी फिल्मों के साथ होम्बले के साथ हाथ मिलाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited