Prabhas X Diljit Dosanjh: भैरवा थीम पर 'कल्कि 2898 एडी' के पहले का गाने का प्रोमो रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने जीत लिया दिल

प्रभास की ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने दिलजीत दोसांझ और प्रभास को लेकर फिल्म के पहले सिंगल का प्रोमो जारी किया गया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इसे फैंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं।

Prabhas X Diljit Dosanjh

Prabhas X Diljit Dosanjh

प्रभास इस महीने अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। प्रभास की ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने दिलजीत दोसांझ और प्रभास को लेकर फिल्म के पहले सिंगल का प्रोमो जारी किया गया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म के पहले सिंगल का नाम भैरव एंथम है और मेकर्स ने इसे “भारत का सबसे बड़ा गाना” भी कहा है। इस धमाकेदार ट्रैक का पूरा वीडियो 16 जून, 2024 को आने वाला है, लेकिन प्रोमो को आज यानि 15 जून को रिलीज किया गया है।

दिलजीत दोसांझ की आवाज पर फैंस हुए दीवाने

बता दें कि इस गाने का पोस्टर 14 जून को शेयर किया गया था। इस पोस्ट में प्रभास को दिलजीत के साथ पंजाबी आउटफिट में दिखाया गया था। इस गाने को कंपोज संतोष नारायण ने किया है। साथ ही उन्होंने ही यह दावा किया है कि दिलजीत दोसांझ जिनकी आवाज पर दुनिया जश्न मनाती है, अब कल्कि 2898 एडी में इनका शोर है। जैसे ही ये प्रोमो रिलीज हुआ वैसी ही तेजी सी पूरे सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस इस प्रोमो को बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही इसके पूरे गाने रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म कल्कि 2898 एडी के रिलीज का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे। हाल ही में कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिसमें सभी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली थी। साथ ही लोगों ने इस ट्रेलर को काफी पसंद किया था। बता दें, नाग अश्विन इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद अब यह 27 जून को रिलीज के लिये तैयार है। वहीं, रिलीज से पहले दिलजीत दोसांझ की आवाज के इस गाने की रिलीज का भी अब फैंस को इंतजार है। अब देखना होगा कि ये बिग बजट फिल्म फैंस को पसंद आती है कि नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited