Deepika Padukone के बाद इस साउथ एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, यूजर्स ने कहा- 'नजर ना लगे'

प्रणिता सुभाष अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है। हाल ही में प्रणिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है।

Pranita Subhash

Pranita Subhash

दीपिका पादुकोण की डिलीवरी में महज 2 महीने बचे हैं। एक्ट्रेस का ये सातवां महीना चल रहा है। बीच-बीच में दीपिका पादुकोण अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती है। दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप दिखाते हुए फोटो पोस्ट की थी जो जमकर वायरल हुई थी वही अब ऐसे ही एक साउथ एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट की है, जो जमकर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कौन है वो साउथ एक्ट्रेस।

कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर प्रणिता सुभाष अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है। हाल ही में प्रणिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स और फॉलोअर्स को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया।

पैंट अब फिट नहीं है

प्रणिता सुभाष ने डेनिम जीन्स के साथ एक स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लैक बॉडी सूट पहना हुआ है। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही है। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रणिता ने लिखा, "राउंड 2... पैंट अब फिट नहीं है। प्रणिता को आखिरी बार कन्नड़ फिल्म रमना अवतार में देखा गया था।

प्रणिता सुभाष की शादी

प्रणिता सुभाष ने 30 मई 2021 को नितिन राजू के साथ शादी की थी। इस पावर कपल ने अगले साल जून में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। अब 3 साल के बाद प्रणिता और नितिन ने फिर से माता-पिता बनने की गुड न्यूज फैंस को दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited