एसएस राजामौली की इस फिल्म में धाकड़ एंट्री लेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन, खूंखार विलेन बनते आएंगे नजर!
लंबे समय से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म SSMB29 चर्चा में है। इस फिल्म की हर अपडेट को जानने के लिए फैंस बेताब बने रहते हैं। लंबे समय से मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की महेश बाबू की फिल्म में शामिल होने की अफवाहें तेजी से उड़ रही थी। अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

Prithviraj Sukumaran
लंबे समय से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म SSMB29 चर्चा में है। इस फिल्म की हर अपडेट को जानने के लिए फैंस बेताब बने रहते हैं। कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर सुगबुगाहट जारी है। अब इस फिल्म में साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री होने वाली है। सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली है।
लंबे समय से मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की महेश बाबू की फिल्म में शामिल होने की अफवाहें तेजी से उड़ रही थी। अब पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में, जब एक्टर से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने चुप्पी तोड़ी। एक्टर ने कहा-"ऐसा लगता है कि हर कोई फिल्म के बारे में मुझसे ज्यादा जानता है। देखिए, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। अभी भी बहुत कुछ चर्चा के लिए बाकी है। तो हाँ, एक बार जब सब कुछ तय हो जाएगा, तो हम देखेंगे।"
इस एक्टर की हो सकती है एंट्री
अब तेजी से ये अफवाह फैल रही है कि एसएस राजामौली की फिल्म में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की भी एंट्री होने वाली है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। SSMB29 के निर्माताओं की आधिकारिक पुष्टि का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म
पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित एल2: एम्पुरान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं। ये फिल्म 27 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। SSMB29 को 1000 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है और अप्रैल 2025 से फ्लोर पर जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Karan Veer Mehra की वजह से टूटी थी Barkha Bisht की शादी? अब सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया सच

Sikandar Day 1 Collection: अपनी ही तीन फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ने में नाकाम रही सलमान खान स्टारर, कमाए इतने करोड़

अर्जुन कपूर को छोड़ अब किसे डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा, इस क्रिकेटर संग जुड़ रहे हैं दिल के तार!!

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: एक बार फिर से दूल्हे राजा बने कपिल शर्मा, फिल्म के पहले पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited