इस दिन शुरू होगी सालार पार्ट 2 की शूटिंग, Prithviraj Sukumaran ने दी फिल्म पर बड़ी अपडेट

Prithviraj Sukumaran give Update on Salaar Part 2 : पृथ्वीराज सुकुमारन ने सालार पार्ट 2 पर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि प्रभास स्टार मूवी की तैयारी जल्द ही शुरू होने वाली है। प्रशांत नील पार्ट 2 को लेकर तैयारी कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं पृथ्वी ने और क्या-क्या अपडेट दी।

Prithviraj Sukumaran give Update on Salaar Part 2

Prithviraj Sukumaran give Update on Salaar Part 2 : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'छोटे मियां और बड़े मियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में पृथ्वीराज 'द गोट लाइफ' में कमाल करते नजर आए थे। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में फैंस को अपडेट दी है उन्होंने प्रभास ( Prabhas) स्टार सालार पर बड़ा अपडेट देते हुए पार्ट 2 की जानकारी भी दी है। आइए आपको बताते हैं पृथ्वीराज ने क्या कहा

न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान पृथ्वीराज ने बताया कि प्रशांत नील( Prashant Neil) निर्देशित फिल्म सालार के दूसरे भाग की शूटिंग अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत के पास एक बहुत ही कुशल और वास्तव में पैक शूटिंग योजना है। मैं 'एम्पुराण' के बीच समय निकालूंगा और 'सालार 2' के कुछ दृश्यों को पूरा करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से 2025 में रिलीज होगी। लेकिन यह कब और कैसे होगा यह प्रशांत और होम्बले फिल्म्स पर निर्भर है। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

इसी के साथ उन्होंने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के अपने किरदार को लेकर बात की। पृथ्वीराज ने बताया कि जब मुझे यह मूवी ऑफर हुई तब मैंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन मुझे प्रशांत ने इस फिल्म को करने के लिए मनाया यह प्रशांत ही थे जिन्होंने उन्हें अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म करने के लिए राजी किया। “मैंने प्रशांत से फिल्म और स्क्रिप्ट के बारे में लगभग 20 मिनट तक बात की। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं यह करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, 'तुम्हें जानते हुए, अगर तुमने सचमुच इसे जाने दिया, तो तुम बुरा महसूस करोगे और वह बिल्कुल सही थे। अगर मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा नहीं होता, तो इसे देखने के बाद खुद को कोस रहा होता।

End Of Feed