S. S. Rajamouli की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? यहां मिल गया जवाब
Mahesh Babu and Priyanka Chopra in S.S. Rajamouli: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबर स्टार बन गई हैं। बीते दिन कुछ खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा, एस.एस राजामौली की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसको लेकर अब लेटेस्ट रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Priyanka Chopra in SS Rajamouli's Next With Mahesh Babu
Mahesh Babu and Priyanka Chopra in S.S. Rajamouli: बीते कुछ समय से खबरें वायरल हो रही थीं कि महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों का नाम एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड जंगल एडवेंचर से जोड़ा जा रहा है, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली है। हालांकि अब जब टाइम्स नाउ ने प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सोर्स से इस बारे में बात की तो पता चला कि प्रियंका चोपड़ा ने एसएस राजमौली के साथ फिलहाल कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग
महेश बाबू संग फिल्म में नहीं नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
सोर्स ने बताया, 'हमें नहीं पता कि यह कहां से आया। मेरा मतलब है कि राजामौली ने इस प्रोजेक्ट के लिए उनसे (प्रियंका चोपड़ा) से मुलाकात भी नहीं की है। कहानी में दावा किया गया है कि एसएस राजामौली ने प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए उनसे कई बार मुलाकात की है। क्या हमें इन मीटिंग के बारे में कुछ भी पता चल सकता है? तो हमें पता चल जाएगा कि कास्टिंग के साथ कैसे आगे बढ़ना है?'
सोर्स ने गुस्से के साथ इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।
महेश बाबू के अलावा, किसी और एक्टर को इस प्रोजेक्ट के लिए फिलहाल कास्ट नहीं किया गया है। राजामौली और उनके पिता (लेखक विजयेंद्र प्रसाद) पहले स्क्रिप्ट को लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद ही बाकी कलाकारों का फैसला किया जाएगा। प्रियंका चोपड़ा कोई संभावना भी नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Chiranjeevi की अगली फिल्म में नजर नहीं आएगी कोई हीरोइन या गाना? निर्माता ने तोड़ी चुप्पी
सोनू सूद 'FATEH' में इस दमदार विलेन के छुड़ाएंगे पसीने, जोरदार होगा एक्शन सीन
'ये अबला नारी बनना बंद करो...'- Bigg Boss 18 में सारा अरफीन खान को देख भड़की ये TV हसीना, करण का किया सपोर्ट
Salman Khan के जन्मदिन पर दुल्हन सा सजा जामनगर, अंबानी परिवार ने बम-पटाखों से किया स्वागत
'Pushpa 2' box office collection Day 23: हल्का पड़ गया 'पुष्पा' का फायर, सिंगल डिजिट में हुई फिल्म की कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited