Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म का नहीं रिलीज होगा 3D वर्जन! कई शोज भी हुए कैंसिल

Pushpa 2: पुष्पा 2: द रूल कल यानी 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर आप इस फिल्म का 3D वर्जन देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको निराशा करने वाली एक खबर सामने आई है। बता दें कुछ दिनों तक इसका 3D वर्जन उपलब्ध नहीं होगा।

Pushpa 2 3D version

Pushpa 2: पुष्पा 2: द रूल कल यानी 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फैंस अल्लू अर्जुन की फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कुछ दिनों तक पुष्पा 2: द रूल का 3D वर्जन उपलब्ध नहीं होगा। आइए जानते हैं कि पुष्पा 2: द रूल के कौन-कौन से शोज कैंसिल हुए है और इसके पीछे का क्या कारण है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 का 3डी वर्जन 05 दिसंबर तक तैयार नहीं हो पाया, जिस कारण मेकर्स ने फैसला किया है कि इस अगले हफ्ते तक बिना 3डी वर्जन के शोज चलाया जाए। जानकारी के अनुसार अभी फिल्म को देशभर और दुनियाभर में 2डी वर्जन में रिलीज किया जाएगा, लेकिन 13 दिसंबर के बाद से इसका 3D वर्जन आ जाएगा। एक मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने बताया कि वे शुरू में पुष्पा 2 की कुछ 3डी स्क्रीनिंग दिखाने वाले थे, लेकिन आज देरी के बारे में सूचित किया गया कि वे शो अब 2डी में होंगे।3डी शोज में चश्मे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसा कारण टिकट का दाम थोड़ा ज्यादा हो जाता है। अब इस कारण उन्हें दर्शकों को अंतर का पैसा वापस करना पड़ रहा है। इसके अलावा मेकर्स ने कहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन के शोज 4 दिसंबर की रात नहीं चलेंगे। इस बात को सुनकर फैंस दुखी हैं।

300 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करेगी पुष्पा 2: द रूल

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइडेट हैं। पुष्पा 2: द रूल रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर रही है। एडंवास बुकिंग में भी पुष्पा 2: द रूल ने जबरदस्त कमाई की है। पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म को मइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग करती है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 300 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करने वाली है।

End of Article
पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें

Follow Us:
End Of Feed