Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही गाड़े झंडे, 48 घंटे में कमाए 32 करोड़
Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल बस दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। पुष्पा 2: द रूल ने 48 घंटों के अंदर ही भारत में 31.91 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'पुष्पा 2' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है। और पढ़ें
Pushpa 2 Advance Booking
Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल बस दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए फैंस पलकें बिछाए बैठें हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई थी। अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। पुष्पा 2: द रूल ने 48 घंटों के अंदर ही भारत में 31.91 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के करीब आते ही सुकुमार निर्देशित इस फिल्म को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
पुष्पा 2: द रूल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस को बेस्रबी से बस इन दो दिनों का इंतजार है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2: द रूल' 48 घंटों के अंदर सभी भाषाओं में 31. 91 करोड़ की कमाई की है। 'पुष्पा 2: द रूल' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 48 घंटों में हिंदी वर्जन से 10.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही तेलुगू से 10.89 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
इतनी हो सकती है ओपनिंग
'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 200+ करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वही अगर वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म पहले दिन 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेकशन कर सकती है। पुष्पा 2 का प्री-रिलीज इवेंट आज, 2 दिसंबर को शाम 6 बजे हैदराबाद में होने वाला है। बता दें इससे पहले टीम ने चेन्नई, मुंबई और कोच्चि में इवेंट रखा था। जहां फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली थी। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज का किरदार करते हुए नजर आएंगे। वही इस पार्ट में रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और प्रताप भंडारी भी नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited