Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही गाड़े झंडे, 48 घंटे में कमाए 32 करोड़

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल बस दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। पुष्पा 2: द रूल ने 48 घंटों के अंदर ही भारत में 31.91 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'पुष्‍पा 2' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है।

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल बस दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए फैंस पलकें बिछाए बैठें हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई थी। अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। पुष्पा 2: द रूल ने 48 घंटों के अंदर ही भारत में 31.91 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के करीब आते ही सुकुमार निर्देशित इस फिल्म को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

पुष्पा 2: द रूल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस को बेस्रबी से बस इन दो दिनों का इंतजार है। सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी 'पुष्‍पा 2' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2: द रूल' 48 घंटों के अंदर सभी भाषाओं में 31. 91 करोड़ की कमाई की है। 'पुष्‍पा 2: द रूल' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 48 घंटों में हिंदी वर्जन से 10.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही तेलुगू से 10.89 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

इतनी हो सकती है ओपनिंग

End Of Feed