'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही छाप लिए करोड़ों रुपये, Allu Arjun का भी 56 इंच का हुआ सीना

Pushpa 2 Earn Huge Money Before Release: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2 (Pushpa 2)' ने रिलीज से पहले मेकर्स को मलामाल कर दिया। लीडिंग ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर इतने करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Earn Huge Money Before Release: साउथ के जाने-माने स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 (Pushpa 2)' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर आया था जिसने लोगों को दीवाना बना लिया। ट्रेलर देखने के बाद हर किसी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। इसी बीच फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मलामाल कर दिया है। तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' में क्या कमाल कर दिखाया है।

'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले कमाए 50 करोड़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं। 'पुष्पा 2' अगले महीने बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। लेकिन 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मोटी कमाई करवा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने लीडिंग ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर रिलीज से पहले ही 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आपको बता दें पहले ओटीटी राइट्स बिकने की खबर भी सामने आ चुकी है। ओटीटी राइट्स और थिएट्रिकल राइट्स से करोड़ों की कमाई रिपोर्ट्स सामने आई थीं।

सुपरहिट रहेगी फिल्म

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' के रिलीज होने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म को सुपरहिट बताया जा रहा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। आपके दें कि फिल्म 'पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release Date)' सिनेमाघरों में 5 दिसंबर से गर्दा उड़ाने वाली है।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited