Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने 'एनिमल' को दिया चोट, तोड़ा रणबीर की मूवी का ये रिकॉर्ड

Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि अल्लू की फिल्म ने रणबीर कपूर की मूवी एनिमल का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Untitled design (31)

Untitled design (31)

Allu Arjun Film Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देख लोग सातवें आसमान पर पहुंच गए। अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 के दम पर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि लोग जमकर इस मूवी की टिकट्स खरीद रहे हैं। इस बीच पुष्पा 2 को लेकर एक नई खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन की मूवी ने रिलीज के पहले ही इस एक्टर की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टूटा रिकॉर्ड

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक में गर्दा उड़ा दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है। जैसे ही बीते दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई ढाई घंटे के अंदर मूवीमैक्स में 1300 टिकट बिक गए। इस में रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पुष्पा 2: द रूल ने सबसे तेज 1000 टिकट बिक्री कर ली है। ऐसे में इस मूवी ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई लोगों का ये मानना है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की सभी फिल्मों को धूल चटा देगी।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस महीने 5 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी दिखाई देंगे। मूवी के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें एक बार फिर से अल्लू और फहाद टकराने वाले हैं। वहीं मूवी में एक्शन के साथ-साथ आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फिल्म पुष्पा 2 को लोग कितना प्यार देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited