Pushpa 2: इस सीन को निभाते समय Allu Arjun को लगा था डर, साड़ी पहनकर डांस करने पर तोड़ी चुप्पी

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के बाद जमकर इसका आनंद ले रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें पुष्पा 2 में एक सीन करते समय काफी ज्यादा डर लग रहा था। आइए जानते हैं कि ऐसा कौन सा सीन था।

Pushpa 2

Pushpa 2

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के बाद जमकर इसका आनंद ले रहे हैं। पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। फैंस ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया है। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए हैं। हाल ही में एक्टर ने एक ऐसी चीज के बारे में बात की, जिसे करने से उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा डर लगता था। आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन को शूटिंग के दौरान जिस चीज से डर लगा था।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान जथारा सीन करते समय सबसे ज्यादा डर लगा था। एक्टर ने पहली बार साड़ी पहनकर डांस करने को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें महिलाओं की तरह साड़ी पहनने वाले सीन के बारे में जानकारी नहीं थी। एक्टर को डर था कि लुक को पूरी तरह से बदलना अच्छा रहेगा या नहीं।

स्केच के बाद आया कॉन्फिडेंस

अल्लू अर्जुन ने बताया कि शुरू में वे पूरी तरह से डरे हुए थे और उन्हें यकीन नहीं था कि साड़ी पहनना एक अच्छा निर्णय होगा या नहीं, लेकिन धीरे-धीरे जब फिल्म के लिए स्केच और मूडबोर्ड का प्लान बना तो उन्हें इसे करने का आत्मविश्वास मिला। अल्लू अर्जुन ने बताया कि जब उन्हें जथारा सीक्वेंस के बारे में शुरू में बताया गया था तब वो डर गए थे। एक्टर ने बताया सुकुमार चाहते थे कि वह महिला की तरह कपड़े पहनने पर भी मर्दा जैसी हरकत करें।

एटली के साथ फिल्म में आएंगे नजर

अल्लू अर्जुन इन दिनों डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि एक्टर एटली के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited