Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मूवी देखकर भावुक हुए पिता अल्लू अरविंद, नम आखों से बोले 'जिंदगी में मैं दूसरी बार गर्व महसूस...'
Allu Arvind on Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविंद पुष्पा 2 (Pushpa 2) इवेंट के दौरान भावुक हो गए और उन्होंने कहा है कि वो जिंदगी में दो बार ही गौरवान्वित महसूस कर पाए हैं। पहली दफा मगधीरा देखने के बाद और दूसरी बार पुष्पा 2 देखने के बाद उन्हें ये फीलिंग आई है। अल्लू अरविंद का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Allu Arvind on Pushpa 2: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 के प्रमोशन में जुड़े हुए हैं। पुष्पा 2 के मेकर्स ने बीते दिन हैदराबाद में एक प्रमोशनल इवेंट रखा था, जिसमें अल्लू अर्जुन के पिता और जाने-माने साउथ निर्माता अल्लू अरविंद भी शामिल हुए थे। इस इवेंट के दौरान अल्लू अरविंद ने बेटे की जमकर तारीफ की और कहा कि पुष्पा 2 को देखकर उनका सीना 56 इंच का हो गया है। अल्लू अरविंद स्टेज पर चढ़ने के बाद इमोशनल हो गए और उन्होंने पुष्पा 2 के मेकर्स के बारे में काफी सारी अच्छी बातें बोली हैं। पुष्पा 2 को लेकर जिस तरह का बज देशभर में देखने को मिल रहा है, उसे देखने के बाद निर्माता अल्लू अरविंद का इमोशनल होना लाजमी है।
पुष्पा 2 के इवेंट पर अल्लू अरविंद नम आंखों से बोले, 'मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरा चेहरा गर्व और खुशी से भरा हुआ जिंदगी में केवल दो ही बार देखा है। पहली दफा जब मगधीरा रिलीज होने वाली थी और दूसरी बार अब जब पुष्पा 2 रिलीज के लिए तैयार है।' जब अल्लू अरविंद ये बातें बोल रहे थे तब अल्लू अर्जुन उनके सामने ही बैठे हुए थे। पिता के मुंह से ये बातें सुनकर उनकी आंखों भी थोड़ी सी नम हो गई थीं।
अगर पुष्पा 2 की बात करें तो ये 5 दिसम्बर के दिन बम्पर ओपनिंग लेने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स ने मेकर्स को पहले दिन ही मालामाल कर दिया है। माना जा रहा है कि पुष्पा 2 पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी और लम्बे समय तक न छुए जाने वाले आंकड़े अपने नाम कर डालेगी। अगर हिन्दी दर्शकों की बात करें तो उनके बीच में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हिन्दी भाषा में भी पुष्पा 2 जवान के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डालेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited