Pushpa 2 के भंवर सिंह इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़‍ित! 41 की उम्र चला पता

Pushpa 2: फैंस ने पुष्पा 2 फिल्म के खलनायक भंवर सिंह को काफी प्यार दिया। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी अच्छा लगी। हाल ही में फिल्म के भंवर सिंह यानि फहद फासिल को लेकर एक अपडेट सामने आया है,जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है। आइए जानत हैं विस्तार से।

Pushpa 2 Pushpa 2

Pushpa 2: फिल्म पुष्पा सुपरहिट रही, जिसके बाद से फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही महीनों के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के डायलॉग, एक्शन, एक्टिंग और गाने सब दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुए। वहीं फैंस ने इस फिल्म के खलनायक भंवर सिंह को काफी प्यार दिया। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी अच्छा लगी। हाल ही में फिल्म के भंवर सिंह यानि फहद फासिल को लेकर एक अपडेट सामने आया है,जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है।

फहाद फाज‍िल अपनी फिल्म 'आवेशम' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 'आवेशम' में फहद की प्रशंसा की जा रही है। फिल्म में उन्होंने एक गुंडे की भूमिका निभाई है। फिल्म से संबंधित हाल के एक इवेंट में, फहद फाजिल ने खुलासा किया है कि वह ADHD यानी Attention Deficit Hyperactivity Disorder से पीड़ित हैं।

41 की उम्र में चला पता

फहाद फाज‍िल ने कोथमंगलम में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने बताया कि उम्र 41 के होने पर उन्हें पता चला कि वह ADHD यानी Attention Deficit Hyperactivity Disorder है। जहां फहद पहुंचे थे, वहां एक विकलांग बच्चों के लिए स्कूल था। अभिनेता ने कहा, 'स्कूल के मैदान में घूमते हुए, मैंने पूछा कि ADHD का इलाज आसान है क्या। मुझे यह बताया गया कि अगर यह बचपन में ही पता चल जाए तो यह संभव है। फिर मैंने पूछा कि 41 की उम्र में इसे डायग्नोज किया जा सकता है, क्योंकि डॉक्टर ने मुझे इस उम्र में ही ADHD का डायग्नोज किया।

End Of Feed