Pushpa 3 से पहले इस RRR एक्टर संग हाथ मिलाएंगे सुकुमार!! अल्लू अर्जुन के फैंस को करना होगा लम्बा इंतजार

Sukumar's next with Ram Charan: डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) ने पुष्पा 2 (Pushpa 2) के अंत में ये ऐलान कर दिया था कि वो जल्द ही पुष्पा 3 (Pushpa 3) दर्शकों के सामने पेश करेंगे। सुकुमार के इस ऐलान ने फैंस के बीच खुशी की लहर भी फैला दी थी लेकिन पुष्पा 3 से पहले वो ट्रिपल आर (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) के साथ एक फिल्म बनाएंगे।

Sukumar Next With Ram Charan

Sukumar's next with Ram Charan: साउथ डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) ने साल 2024 के अंत में पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office) जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देकर बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। फिल्म पुष्पा 2 के स्क्रीनप्ले की हर कोई तारीफ कर रहा है और बोल रहा है कि इस मूवी की सफलता का जितना श्रेय अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फेम को मिलना चाहिए, उतना ही सुकुमार को मिलना चाहिए। फिल्म पुष्पा 2 के अंत में सुकुमार ने साफ कर दिया है कि वो पुष्पा की कहानी यहीं खत्म नहीं करेंगे बल्कि जल्द ही पुष्पा 3 लेकर दर्शकों के सामने होंगे। हालांकि पुष्पा 3 को बनने में थोड़ा समय लगेगा। साउथ इंडस्ट्री में मौजूद इनसाइडर्स की मानें तो पुष्पा 3 को दर्शकों के सामने आने में 6 सालों का समय लगेगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि 6 सालों तक डायरेक्टर सुकुमार क्या करेंगे तो बता दें कि उन्होंने अपनी अगली मूवी ट्रिपल आर एक्टर राम चरण (Ram Charan) के साथ बनाने का फैसला किया है। सुकुमार और राम चरण ने इससे पहले रंगस्थलम में भी साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। रंगस्थलम में सुकुमार ने राम चरण को गांव वाले के अवतार में पेश किया था और दर्शकों ने उस मूवी को हिट बना दिया था। सुकुमार की अगली फिल्म की बात करें तो उसमें वो राम चरण को एकदम अलग अवतार में पेश करेंगे, जो दर्शकों ने अब तक नहीं देखा है।

गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं राम चरण

जहां सुकुमार ने साल 2024 का अंत पुष्पा 2 के साथ किया है, वहीं राम चरण क्रिसमस पर गेम चेंजर (Game Changer) जैसी फिल्म लाएंगे। गेम चेंजर का डायरेक्शन शंकर ने किया है। इन दिनों राम चरण और शंकर मिलकर गेम चेंजर को प्रमोट कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म गेम चेंजर कियारा और राम चरण की पहली फिल्म है, इससे पहले इन्होंने कभी साथ में काम नहीं किया है।

End Of Feed