Pushpa 2 : Allu Arjun ने मारा अपने बॉडीगार्ड को धक्का, स्टेज पर झपट पड़े फैंस ने मचाया हंगामा

Allu Arjun Crazy Fan at Pushpa 2 Event: कल Pushpa 2 की पूरी टीम हैदराबाद में ग्रैन्ड इवेंट के दौरान नजर आई , इस मौके पर स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर हैरान हो गया। स्टेज पर अल्लू अर्जुन पर एक फैन झपट पड़ा उसके बाद क्या हुआ आइए बताते हैं।

Allu Arjun Crazy Fan at Pushpa 2 Event

Allu Arjun Crazy Fan at Pushpa 2 Event: तमिल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) अपनी फिल्म पुष्पा 2( Pushpa 2) को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और पुष्पा 2 की टीम पूरी मेहनत के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है। कल पूरी टीम हैदराबाद में ग्रैन्ड इवेंट के दौरान नजर आई , इस मौके पर स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर हैरान हो गया। स्टेज पर अल्लू अर्जुन पर एक फैन झपट पड़ा उसके बाद क्या हुआ आइए बताते हैं।

कल अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) हैदराबाद में इवेंट के दौरान अपने फैंस से बातें कर रहे थे, स्टेज पर खड़े होकर पुष्पा स्टार फिल्म के बारे में बता रहे थे। अचानक से एक लड़का आया और स्टेज पर कूद पड़ा, वह एक दम से स्टेज पर चढ़ गया और अल्लू के पैर छूने लगा जैसे ही ये हरकत एक्टर के बॉडीगार्ड्स ने देखी वह फैन को दूर करने लगे। तीन से चार बाउन्सर ने मिलकर फैन को स्टेज से उतारना चाहा, लेकिन अपने ही बॉडीगार्ड को धक्का मारते हुए अर्जुन ने फैन को गले लगाया और उसके साथ फोटो ली । अपने चाहने वालों का ऐसा पागलपन देखकर अल्लू ने कहा 'आई लव माय फैंस' । उनके इस अंदाज पर हजारों लोगों ने तालियां बजाई और एक्टर का नाम पुकारा।

बताते चले कि इस इवेंट में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फिल्म के डायरेक्टर एस सुकुमार भी नजर आए। सभी ने मिलकर अपने फैंस से पुष्पा 2 को प्यार देने की गुजारिश की। यह एक बहुत बड़ा समारोह था जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुड़ी हुई थी। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि पुष्पा 2, 5 दिसम्बर 2024 को रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed