भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत का जायज लेने पहुंचे Allu Arjun के पिता, परिवार से भी की मुलाकात
Allu Arjun Father met Stampede Victim Boy: अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द ने भगदड़ में घायल हुए बच्चे की स्तिथि का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त सी.वी आनंद ने बताया कि उस चोट से बच्चे के दिमाग पर बुरी तरह असर हुआ है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा ।
Allu Arjun Father met Stampede Victim Boy
Allu Arjun Father met Stampede Victim Boy: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविन्द( Allu Arvind) ने आज उस बच्चे से मुलाकात की जो 4 दिसंबर को भगदड़ में घायल हो गया था। अर्जुन के पिता पीड़ित परिवार से मिले और बच्चे की स्तिथि का जायजा लिया। 4 दिसम्बर से अस्पताल में एडमिट उस बच्चे की हालत जानने के लिए तेलंगाना के स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड. चोंगथु और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद भी उनके साथ गए थे। बाद में उन्होंने बच्चे की स्थिति के बारे में मीडिया को बताया
कैसी है बच्चे की हालत
पुलिस आयुक्त सी.वी आनंद ने बताया कि उस चोट से बच्चे के दिमाग पर बुरी तरह असर हुआ है। भगदड़ में चोटिल होने पर उसके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई और जिससे उनकी हालत पर बुरा असर पड़ा है। डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि उसे ठीक होने में अभी समय लगेगा। बच्चे को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है और लगातार जांच चल रही है। अल्लू अर्जुन के पिता ने पीड़ित बच्चे के पिता और परिवार वालों से भी मुलाकात की।
बताते चले कि 4 दिसम्बर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में बड़ा हादसा हुआ था। जैसे ही अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) सिनेमा के बाहर आए अचानक से हजारों लोगों की भीड़ जुड़ गई। इस भीड़ में लोग अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए इस तरह उछलने लगे कि भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसी महिला का बेटा भी घायल हो गया। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Cocktail 2: कृति सेनन-शाहिद कपूर ने दोबारा मिलाया हाथ, लव रंजन भी जुड़े प्रोजेक्ट के साथ
Fact Check: रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ को गोद में लेकर कराया फोटोशूट, देखें 1st PIC
Sapna Choudhary ने पति के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, क्यूट फोटो शेयर कर दिखाया जिगर का टुकड़ा
'Oscar 2025' से 'लापता लेडीज' के बाहर होते ही Ravi Kishan का छलका दर्द !! पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात
क्यों बंद हो गई अजय देवगन की The Adventures of Ranger Singh? कहीं सिंघम अगेन तो नहीं वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited