होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'पुष्पा 2' के 'जाली रेड्डी' ने शेयर की शादी की तस्वीरें, दुल्हा-दुल्हन का प्यार देख श्रीवल्ली ने दिया ऐसा रिएक्शन

पुष्पा 2 एक्टर डाली धनंजय ने 16 फरवरी को मैसूर में अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. धन्याता गौराकलार से शादी रचाई थी। हाल ही में कपल ने शादी की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में शादी से लेकर सगाई और हल्दी की तस्वीरें भी शामिल है। फैंस इन फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Daali Dhananjaya wedding photosDaali Dhananjaya wedding photosDaali Dhananjaya wedding photos

Daali Dhananjaya wedding photos

पुष्पा 2 एक्टर डाली धनंजय ने 16 फरवरी को मैसूर में अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. धन्याता गौराकलार से शादी रचाई थी। इस शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल थे। हाल ही में पुष्पा 2 एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में शादी से लेकर हल्दी तक की फोटोज शामिल है।

डाली ने अपनी शादी में गोल्डन कलर की धोती और कुर्ता कैरी किया था। वहीं दुल्हन धन्याता ने रेड बॉर्डर वाली गोल्डन कांजीवरम साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। दोनों को तस्वीरों में मु्स्कुराते देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं कपल ने इन फोटोज में सगाई की भी तस्वीरे शेयर की है। सगाई में कपल ने बेबी पिंक कुर्ता पायजामा और धन्याता ने बेबी पिंक का लहंगा कैरी किया था। कपल ने हल्दी की भी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कपल एक दूसरे को प्यार से हल्दी लगा रहे हैं।

रश्मिका मंदाना ने किया कमेंट

पुष्पा 2 की श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना ने भी कपल की तस्वीर में कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा-"आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।" दूसरे ने लिखा-"हार्दिक बधाई। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय एवं शांतिपूर्ण हो। तीसरे ने लिखा-"आप एक-दूजे के लिए बने हैं"

End Of Feed