Pushpa 2 ने 'बुक माय शो' पर बनाया बम्पर रिकॉर्ड, 1 महीने होने से पहले ही बेचे इतने मिलियन टिकट
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। बता दें इस फिल्म ने 25 दिनों में ही 19 मिलियन टिकट की बिक्री कर ली है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैंस तक दी है। इस बात को सुनकर फैंस के बीच काफी खुशी है।
Pushpa 2
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कमाई के साथ-साथ अल्लू अर्जुन इन दिनों भगदड़ मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें फिल्म ने एक और नया खिताब अपने नाम किया है। बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बुक माय शो पर नया रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं क्या हो वो क्या रिकॉर्ड।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब 1 महीने होने वाले हैं, लेकिन इसका असर फिल्म पर नहीं पड़ा रहा है फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 'बुक माय शो' पर अपने टिकट बिक्री में नया इतिहास रच दिया है। बता दें इस फिल्म ने 25 दिनों में ही 19 मिलियन टिकट की बिक्री कर ली है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैंस तक दी है। इस बात को सुनकर फैंस के बीच काफी खुशी है।
कितनी हुई फिल्म की कमाई
पुष्पा 2 रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) रोज नए रिकार्ड्स तोड़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस फिल्म ने भारत में ₹1157.35 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited