Pushpa 2 Movie Review Rating LIVE: अल्लू अर्जुन के फैंस ने थिएटर में फोड़े पटाखे, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
Pushpa 2: The Rule Movie Review and Rating (पुष्पा 2: द रूल मूवी रिव्यू), Allu Arjun, Rashmika Mandanna Film Pushpa 2 Box office Collection Live Updates: अभिनेता अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और बम्पर ओपनिंग दर्ज कराने के लिए तैयार है। साउथ से लेकर नॉर्थ तक और देश से लेकर विदेश तक इस वक्त हर ओर पुष्पा ही पुष्पा गूंज रहा है। आइए आपको फिल्म पुष्पा 2 द रूल का लाइव रिव्यू, फैंस रिएक्शन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...
अगर फिल्म पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो सुनने में आ रहा है कि ये वर्ल्डवाइड 250-300 करोड़ का कारोबार करेगी और पुराने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस यूं ही नहीं मिल रहा है, बल्कि ये उसके काबिल भी है। पुष्पा 2 के मेकर्स ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान इसे कुछ लोगों को दिखाया है और उनके अनुसार पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नए-नए कीर्तिमान रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए आपको फिल्म पुष्पा 2 से जुड़ी हर ताजा जानकारी बताते हैं...
Pushpa 2 Movie Leaked Online Watch Free Pushpa 2 The Rule Movie Live
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन की टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन के पहुंचने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा घायल हो गया थी। जिसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन की टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन के फैन ने थिएटर में फोड़े पटाखे
Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन के फैन ने थिएटर में फोड़े पटाखे
Pushpa 2 Box Office: जवान को नहीं पछाड़ पायी पुष्पा 2
फिल्म पुष्पा 2 हिन्दी ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर जवान से इसकी तुलना की जाए तो पुष्पा 2 हिन्दी पीछे रह गई है। शाहरुख खान की जवान ने एडवांस बुकिंग के जरिए 28.70 करोड़ का कारोबार किया था।Pushpa 2 Fan Reactions: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना पर दर्शकों ने उड़ाए पैसे, देखें वीडियो
Pushpa 2 Fan Reactions: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना पर दर्शकों ने उड़ाए पैसे, देखें वीडियो
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: दो भागों में रिलीज नहीं होने वाली थी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
फिल्म सीरीज पुष्पा के लेखक विक्रांत के अनुसार अल्लू अर्जुन की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दो भागों में नहीं बल्कि एक ही मूवी होने वाली थी लेकिन इसकी कहानी इतनी लम्बी हो गई कि मेकर्स ने इसे दो भागों में बनाने का फैसला लिया। फिल्म के दोनों ही भागों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन को विजय देवरकोंडा ने भेजा स्पेशल गिफ्ट
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन को विजय देवरकोंडा ने भेजा स्पेशल गिफ्ट
अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित
Take care all of you guys😑,
— Let's WIN💫 (@Ssmb39010812) December 4, 2024
mana paranam mana family ke avasarm. #Pushpa2 #Pushpa2ThaRule #AlluArjun𓃵
He is safe Now. pic.twitter.com/ldZWxH0p8X
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: फहाद फासिल को मिला 'बेस्ट एक्टर ऑफ इंडिया' का खिताब
दर्शकों से सामने आ रहे रिव्यूज की मानें तो फिल्म पुष्पा 2 में खलनायक की भूमिका निभाने वाले फहाद फासिल ने शानदार काम किया है। बताया जा रहा है कि वो पुष्पा जैसे शानदार कैरेक्टर के सामने भी फीके नहीं पड़े हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पुष्पा 2 के खलनायक फहाद फासिल को दर्शकों ने बेस्ट एक्टर ऑफ इंडिया का खिताब दिया है।अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित
https://x.com/Ssmb39010812/status/1864351553517228389Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: पुष्पा 2 के प्रीमियर में मची भगदड़, एक महिला की मौत
ताजा खबर के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई है और एक बच्चा घायल हो गया है।Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: मेकर्स ने किया पुष्पा 3 का ऐलान
जिस बात का हर किसी को इंतजार था, उस पर पक्की मुहर लग गई है। फिल्म के अंत में मेकर्स ने इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है कि वो जल्द ही पुष्पा 3 बनाएंगे और थिएटर्स में रिलीज करेंगे।Pushpa 2 Review And Rating Live: दर्शकों को पसंद आई पुष्पा 2, फिल्म को बताया "पावरपैक्ड"
कलाकार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 दर्शकों को काफी पसंद आई है। दर्शकों ने इस फिल्म को पावरपैक्ड बताते हुए कहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला देगी।अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित होगी पुष्पा 2
ट्रेड पंडितों की मानें तो अल्लू अर्जुन के करियर के लिए पुष्पा 2 गेम चेंजर साबित होगी। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचान मिल जाएगी और वो भारत के बड़े पैन इंडिया स्टार्स में शामिल हो जाएंगे।Bahubali 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है पुष्पा 2
प्रभास की बाहुबली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ का कारोबार किया था। ट्रेड पंडितों की मानें तो पुष्पा 2 ओपनिंग-डे पर ये रिकॉर्ड तोड़ डालेगी और 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करेगी।Pushpa 2 Movie Review and Release LIVE: ओपनिंग-डे पर शानदार परफॉर्मेंस करेगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
अगर फिल्म पुष्पा 2 की कमाई की बात की जाए तो माना जा रहा है कि पुष्पा 2 केवल हिन्दी में 60 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं।Pushpa 2 Review: 4500 स्क्रीन्स में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
नॉर्थ इंडिया में पुष्पा 2 को सबसे बड़ी रिलीज मिली है। इसे मेकर्स ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 4500 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया है। साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी फिल्म पुष्पा को देखने के लिए दर्श बेताब हैं।Pushpa 2 Movie Review and Release LIVE: कर्नाटक में कैंसिल हुए पुष्पा 2 के मिडनाइट शोज
बैंगलोर के कमिशनर और डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने पुष्पा 2 के मिडनाइट शोज कैंसिल करने के आदेश दिए हैं। पुष्पा 2 के अगर मिडनाइट शोज चलते तो कर्नाटका सिनेमा रेगुलेशन्स एक्ट 2014 का उल्लंघन होता जिसके चलते मेकर्स और थिएटर मालिकों को सुबह 6-30 से पहले शोज नहीं रखने के आदेश दिए गए हैं।Pushpa 2 Movie Box office Collection: एडवांस बुकिंग के मामले में पुष्पा 2 ने चटाई जवान को धूल
पुष्पा 2 हिन्दी ने एडवांस बुकिंग के जरिए 20 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर डाला है। शाहरुख खान की जवान ने एडवांस बुकिंग के जरिए 28 करोड़ रुपये कमाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाम तक ये आंकड़ा लगभग बराबर हो चुका है और जब तक फाइनल नम्बर्स आएंगे पुष्पा 2 जवान को धूल चटा चुकी होगी।Pushpa 2 Movie Box office Collection: पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए 100 करोड़ रुपये
जिन लोगों को नहीं पता है हम उन्हें बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ का कारोबार करके नया कीर्तिमान रच दिया है। इससे पहले ये कारनामा किसी फिल्म ने नहीं किया है।Pushpa 2 Movie Box office Collection: पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमा डाले 100 करोड़ रुपये
जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने 4 दिसम्बर के दिन ट्वीट करके जानकारी दी है कि अल्लू अर्जुन ने एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये कमा डाले हैं, जो कि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। इससे पहले ऐसा कारनामा किसी फिल्म ने नहीं किया है।Pushpa 2 Movie Box office Collection: दुनियाभर में 250-300 करोड़ का कारोबार करेगी फिल्म पुष्पा 2
अगर ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 पहले दिन दुनियाभर में 250-300 करोड़ का कारोबार करेगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स को पहले से ही भरोसा था कि ये सिनेमाघरों में धमाका करेगी और इसने किसी को निराश नहीं किया है।Pushpa 2 Live Review: राउडी अंदाज में फिर लौटे अल्लू अर्जुन
फिल्म पुष्पा में दर्शकों को अल्लू अर्जुन का राउडी अवतार देखने को मिला था। पुष्पा 2 में उनका ये अवतार और भी भाता है और दर्शकों को पागल करता है। अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया एक-एक सीन दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर रहा है।Pushpa 2 Review: दर्शकों का सालों लम्बा इंतजार हुआ खत्म, सिनेमाघरों में आई पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। इन सभी दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है और पुष्पा ने सिनेमाघरों में कदम रख दिया है। फिल्म पुष्पा 2 से दर्शकों को जैसी उम्मीदें थीं, ये उन पर एकदम खरी उतरी है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited