Pushpa 2 New Poster: पुष्पाराज ने श्रीवल्ली के साथ दी दिवाली की बधाई, शेयर किया रोमांटिक पोस्टर
Pushpa 2 New Poster: पुष्पा 2: द राइज का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें मेकर्स ने फैंस को दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है। हाल ही में फिल्म से एक पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
Pushpa 2 New Poster
Pushpa 2 New Poster: पुष्पा 2: द रूल का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें मेकर्स ने फैंस को दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है। हाल ही में मेकर्स ने दिवाली के बड़े त्यौहार पर पुष्पाराज और श्रीवल्ली का साथ में एक प्यारा सा पोस्टर शेयर किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस पोस्टर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर से रश्मिका मंदाना का नया लुक सामने आया है। पुष्पा 2: द रूल से श्रीवल्ली का पहला लुक बहुत शानदार लग रहा है। इस फोटो में श्रीवल्ली अपने फिल्म में पति यानी पुष्पा राज को रोमांटिक अंदाज में देख रही है। पुष्पा राज भी श्रीवल्ली के काफी करीब नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में किचन का सामान नजर आ रहा है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि-"पुष्पा राज और श्रीवल्ली की तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। 5 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में भव्य रिलीज।"इस पोस्टर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। दूसरे ने लिखा-हम सिर्फ आपकी एंट्री का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि आप मेरा प्यार हैं। तीसरे ने लिखा-पूरी टीम को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज के लिए शुभकामनाएं #Pushpa2TheRule के लिए उत्साहित। स्क्रीन पर जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
तीन साल बाद आ रही फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का रिलीज होना अब 5 दिसंबर, 2024 को तय हो गया है। यह फिल्म पहले 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी। 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुआ था। 'पुष्पा 2'-'पुष्पा' के पहले पार्ट के तीन साल बाद आ रही है। इस फिल्म के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited