Pushpa 2: Oceania में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने $700k प्री सेल्स में ही कमाए

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटड फिल्मों में से एक है। ‘पुष्पा 2’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ सीक्वल है। ‘पुष्पा 2' ओशिनिया में भारतीय फिल्म के लिए इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है।

Pushpa 2

Pushpa 2 Advance Booking Oceania: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ सीक्वल है। अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने ओशिनिया में नया रिकॉर्ड बनाया है।

पिछले पार्ट के जैसे इस पार्ट में भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fadad Fasil) समेत अन्य स्टार्स नजर आने वाले हैं। ‘पुष्पा 2' ओशिनिया में भारतीय फिल्म के लिए इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर रही है।

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर शेयर की है। मेकर्स ने लिखा है" Pushpa2TheRule ने ओशिनिया में A$700K कमाए। किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी कमाई। THE BIGGEST INDIAN FILM हर घंटे नए रिकॉर्ड तोड़ रही है और बना रही है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fadad Fasil) की फिल्म हर घंटे नया रिकॉर्ड बना रही है। पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में वापसी करेंगे। वहीं रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी। फहाद फासिल इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत यानी पुष्पा के दुश्मन का रोल निभाते नजर आएंगे।

End Of Feed