Pushpa 2 के सेट से लीक हुआ रश्मिका मंदाना का लुक, PIC देखकर फैंस बोले- 'तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली'

साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं। पुष्पा के सुपरहिट होने के बाद से ही इसके सीक्वल का दर्शकों को इंतजार है। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ में पुष्पा 2 के सेट से एक तस्वीर लगी है, जिसमें अदाकारा रश्मिका मंदाना दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं।

Pushpa 2 के सेट से सामने आया Rashmika का लुक

साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक दफा फिर से अल्लू अर्जुन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही है, जिस कारण फैंस काफी एक्साइटेड हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ पुष्पा 2 के सेट से एक नई तस्वीर लगी है, जिसमें रश्मिका मंदाना दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म के सेट से लीक हुई ये तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। तस्वीर देखने के बाद रश्मिका के फैंस को श्रीवल्ली की अदाएं याद आ गई हैं, जो उन्हें पुष्पा में नजर आई थीं। रश्मिका मंदाना के फैंस लगातार इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी पसंदीदा अंदाकारा के हुस्न की तारीफ कर रहे हैं।

रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली अवतार देखकर खुश हो गए फैंस

अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का अवतार देखकर फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है। फैंस लगातार इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो श्रीवल्ली को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'श्रीवल्ली का हुस्न वाकई अशरफी है, जिसे देखकर दिल को ठंडक मिलती है।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'रश्मिका को श्रीवल्ली के अवतार में देखकर बहुत खुशी हो रही है।'

पुष्पा 2 को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं फैंस

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), फहद फासिल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 में दर्शकों को अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिस कारण हर कोई उत्साहित है।

End Of Feed