Pushpa 2 Stampede Case: घायल हुए बच्चे का हालचाल लेने पहुंचे अल्लू अर्जुन, डॉक्टर्स से की बातचीत
Pushpa 2 Stampede Case: कुछ दिनों पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने की वजह से एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। ऐसे में अब मंगलवार के दिन अल्लू अर्जुन उस बच्चे की कंडीशन की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स और बच्चे के पिता से भी बात की।
Allu Arjun
Pushpa 2 Stampede Case: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में भगदड़ मचने के बाद 8 साल के एक बच्चे को गंभीर चोट आई थी। कई दिनों से बच्चे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। ऐसे में अब मंगलवर के दिन अल्लू अर्जुन ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे की हालत का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि जब अल्लू अर्जुन अस्पताल पहुंचे तो वहां पर तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू भी मौजूद थे।
उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बीते एक महीने से उस बच्चे का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ और अभिनेता की गिरफ्तारी भी हुई। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल जाकर बच्चे की स्थिति की जानकारी ली थी। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन भी बच्चे की कंडीशन देखने के लिए अस्पताल गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने अस्पताल के डॉक्टर से भी बात की है। यही नहीं अभिनेता ने बच्चे के पिता से भी बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि वो उनके फुल सपोर्ट में हैं। अल्लू अर्जुन लगभग 30 मिनट तक डॉक्टर्स और बच्चे की फमुली के साथ थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म अब तक 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Exclusive: सुकेश चंद्रशेखर ने 'फतेह' रिलीज होने से पहले Jacqueline Fernandez पर लुटाया प्यार, बोले 'बेबी ऑल द बेस्ट...'
Toxic Teaser Reaction: हसीना संग शराब से नहाए सुपरस्टार Yash, टीजर देख खुद को 'ये' लिखने से रोक नहीं पाए फैंस
रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Sky Force, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स को दे डाली धमकी
YRKKH Spoiler 8 January: विद्या को 10 साल के लिए जेल भेजेगी अभिरा, अपने और अरमान के रिश्ते को लगाएगी आग
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन स्टारर की करोड़ों में कमाई है बरकरार, 34वें दिन के आंकड़े देख खुली रह जाएंगे आंखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited