Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, 2 करोड़ के मुआवजे का किया वादा
Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के कारण कम और संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बच्चे से मिलने के बाद एक्टर के पिता ने कहा कि हम बच्चे के परिवार वालों को सपोर्ट के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं।

Pushpa 2
Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के कारण कम और संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बता दें 04 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा घायरल हो गया था। ये बच्चा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मुलाकात की है।
बच्चे से मिलने के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बताया कि लड़का अब ठीक हो रहा है। बच्चे से मिलने के बाद एक्टर के पिता ने कहा कि हम बच्चे के परिवार वालों को सपोर्ट के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं। इस 2 करोड़ में एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन ने दिए हैं और 50 लाख रुपये प्रोड्यूसर्स और 50 लाख डायरेक्टर ने दिए हैं। बता दें यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है।
वेंटिलेटर से हटे श्री तेजा
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा-"खुशी हुई कि श्री तेजा ठीक हो रहे हैं। इन दिनों वह वेंटिलेटर पर थे और आज वेंटिलेटर हटा दिया गया है। वह बिना किसी सहारे के सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं और डॉक्टर उनके ठीक होने को लेकर सकारात्मक हैं।"
कितनी हुई फिल्म की कमाई
बता दें पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हर दिन पुष्पा 2 नए रिकॉर्ड बना रही है। अभी तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

YRKKH Spoiler 1 April: गणगौर पूजा में फटेगा सिलेंडर, हादसे से पहले अभीर-चारु का अफेयर जान लेगा रोहित

Fauji: बॉलीवुड की इस हसीना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे Prabhas !! Hanu Raghavapudi ने किया कमाल

रणवीर अल्लाहबादिया ने पॉडकास्ट वर्ल्ड में की वापसी, विवाद के बाद पहला गेस्ट बनकर यूट्यूबर का हौसला बढ़ाने आया ये व्यक्ति

Naagin 7 Confirm: एकता कपूर ने नागिन के फैंस को दी ईदी, सीजन 7 पर दे डाली बड़ी अपडेट

स्त्री 2 में डांस का जलवा दिखाने के बाद तमन्ना भाटिया करेगी रेड 2 में आइटम नंबर, यो यो हनी सिंह के रैप पर मटकाएगी कमरिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited