Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, 2 करोड़ के मुआवजे का किया वादा

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के कारण कम और संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बच्चे से मिलने के बाद एक्टर के पिता ने कहा कि हम बच्चे के परिवार वालों को सपोर्ट के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं।

Pushpa 2

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के कारण कम और संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बता दें 04 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा घायरल हो गया था। ये बच्चा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मुलाकात की है।

बच्चे से मिलने के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बताया कि लड़का अब ठीक हो रहा है। बच्चे से मिलने के बाद एक्टर के पिता ने कहा कि हम बच्चे के परिवार वालों को सपोर्ट के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं। इस 2 करोड़ में एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन ने दिए हैं और 50 लाख रुपये प्रोड्यूसर्स और 50 लाख डायरेक्टर ने दिए हैं। बता दें यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है।

वेंटिलेटर से हटे श्री तेजा

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा-"खुशी हुई कि श्री तेजा ठीक हो रहे हैं। इन दिनों वह वेंटिलेटर पर थे और आज वेंटिलेटर हटा दिया गया है। वह बिना किसी सहारे के सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं और डॉक्टर उनके ठीक होने को लेकर सकारात्मक हैं।"

End Of Feed