Pushpa 2 Stampede Row: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद

Pushpa 2 Stampede Row: हैदराबाद के थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई महिला की मौत से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में कुछ लोगों ने अचानक अल्लू अर्जुन के घर पर हमला कर दिया। जिसके बाद अब पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Allu Arjun Stampede Row

Allu Arjun Stampede Row

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pushpa 2 Stampede Row: संध्या थिएटर में हुए हादसे पर विवाद के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह घटना शाम करीब 4:45 बजे की है, जब कुछ लोगों ने पुष्पा अभिनेता के घर के बाहर नारे लगाते हुए और नारेबाजी शुरू कर दी। अल्लू अर्जुन के घर के बाहर खड़े प्रदर्शनकारियों में से एक ने परिसर पर चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद हालात और भी खराब होते गए। इस पूरे मामले के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। यहां इस मामले पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत

इस पूरे मामले पर पुलिस ने लिया ये एक्शन

डीसीपी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, 'आज शाम लगभग 4.45 बजे, हाथों में तख्तियां लिए कुछ लोग अचानक जुबली हिल्स में अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी और उनमें से एक ने परिसर में चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। जब सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें समझाया, तो वह दीवार से नीचे उतरें, वे झगड़ पड़े। वे दीवार पर चढ़ गए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की और रैंप के किनारे रखे कुछ फूलों के गमलों को भी तोड़ दिया।'

अधिकारी ने आगे कहा, 'सूचना मिलने पर जुबली हिल्स पुलिस वहां पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। वे सभी उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) का हिस्सा होने का दावा करते हैं।' इस पूरे मामले पर अल्लू अर्जुन के पिता ने कहा, 'अब सही रिएक्शन देने का समय है'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited