Pushpa 2 देखने आई महिला की मौत पर छलका Allu Arjun का दर्द, 25 लाख और मेडिकल सहायता का किया वादा

Allu Arjun offers 25 Lakh Money Help : भगदड़ में हुई महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि कैसे इस घटना ने उन्हें और पुष्पा 2 की टीम को गहरी चोट पहुंचाई है।

Allu Arjun offers 25 Lakh Money Help

Allu Arjun offers 25 Lakh Money Help

Allu Arjun offers 25 Lakh Money Help : अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2( Pushpa 2) इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म रिलीज से पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी के दिल को दुखा दिया। 4 दिसम्बर को जब फिल्म का प्रीमियर हो रहा था तब इतनी ज्यादा भीड़ बढ़ गई कि इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया। मौत की खबर से पूरे देश को दुख हुआ साथ ही अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी महिला के परिवार के लिए दुख जताया है। इसी के साथ एक्टर ने परिवार को वित्तीय सहायता करने का ऐलान भी किया है।

भगदड़ में हुई महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि कैसे इस घटना ने उन्हें और पुष्पा 2 की टीम को गहरी चोट पहुंचाई है। कुछ मिनटों के दिल दहला देने वाले वीडियो में, आइकन स्टार ने मृतक और उसके बेटे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जो गंभीर हालत में है। इसके अलावा एक्टर ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की राशि दान करेंगे। उन्होंने वादा किया कि वह परिवार को हर तरह की मेडिकल सहायता देने को तैयार हैं।

अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए, अल्लू अर्जुन ने कैप्शन लिखा, "संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। इस घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया, मुझे महिला और उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा, किसी भी तरह से उनकी मदद करने के लिए हर वक्त तैयार हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited