Pushpa 2: तेलंगाना सिनेमैटोग्राफी मंत्री ने उड़ाई पुष्पा 2 की खिल्ली, कहा- अल्लू अर्जुन की फिल्म देखकर बर्बाद हुए साढ़े तीन घंटे

Pushpa 2: 'पुष्पा 2 द रूल ' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म दमदार कमाई भी कर रही है। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। हाल ही में तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Pushpa 2

Pushpa 2: 'पुष्पा 2 द रूल ' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। हर दिन ये फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन गई है, लेकिन फिल्म को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी ने हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि सिनेमैटोग्राफी मंत्री ने क्या कहा है।

साढ़े तीन घंटे में बहुत काम हो जाता

तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी ने कहा कि सुकुमार निर्देशित फ़िल्म देखी और साढ़े तीन घंटे बर्बाद हो गए। हाल ही में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी ने कहा कि उन्होंने 'पुष्पा 2 द रूल' देखी और उन्हें लगा कि वे साढ़े तीन घंटे में बहुत काम कर सकते थे। मैंने 'पुष्पा 2 द रूल' देखी और मैं उन साढ़े तीन घंटों के दौरान काम के लिए 10 जगहों की यात्रा कर सकता था।" उनका कहना है कि फिल्म युवाओं को बिगाड़ देगी।

पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता

मंत्री ने यहां भी कहा कि 'पुष्पा 2 द रूल' के टिकट दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी। उनका कहना है कि सिर्फ कुछ फिल्मों के लिए टिकट दाम में बढ़ोतरी की अनुमति दी जाएगी जो समाजिक तत्वों और राजाओं के इतिहास पर आधारित है। मंत्री कोमाटिरेड्डी ने ये भी कहा है कि वो हादसे में घायल पीड़ित परिवार को अपने निजी खाते से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देंगे।

End Of Feed