Pushpa 2 The Rule: फिल्म में जुड़ा 20 मिनट का बोनस फुटेज, इस दिन से फैंस को सिनेमाघरों में मिलेगा बड़ा तोहफा

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इस फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन इस फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म में 20 मिनट का बोनस फुटेज जोड़ा है।

Pushpa 2 The Rule

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इस फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन इस फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त नोटों की बारिश कर रही है, लेकिन कुछ दिनों के बाद से फैंस को सिनेमाघरों पर बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। आइए जानते है कि पुष्पा 2: द रूल में 20 मिनट का बोनस फुटेज कब से फैंस को देखने मिलने वाला है।

रिलीज से पहले ही इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा था। बता दें पहले दिन से ही अल्लू अर्जुन की फिल्म दमदार कमाई कर रही हैं और हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। अभी तक इस फिल्म ने दुनिया भर में 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब 11 जनवरी से सिनेमाघरों में फैंस को इस फिल्म का रीलोडेड वर्जन देखने को मिलने वाला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फैंस को गुड न्यूज दी है। मेकर्स ने लिखा- 20 मिनट के बोनस फुटेज के साथ पुष्पा2 द रूल रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में चलेगा। अब फैंस इस न्यूज को सुनकर काफी ज्यादा खुश हैं। पुष्पा 2 अब आमिर खान की दंगल (2016) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रही है। बता दें दंगल ने 2,024 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

पुष्पा 3: द रैम्पेज का इंतजार

End Of Feed