Pushpa : The Rule: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर में नहीं होगी देरी, फैन्स को मिली बड़ी राहत

Pushpa 2 The Rule Will Not Delay: बीते कुछ दिनों से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म 'पुष्पा : द रूल' (Pushpa 2) को लेकर खबरें है कि इसकी रिलीज डेट में देरी की जा सकती है। इन अफवाहों पर अब टीम ने एक बड़ा अपडेट साझा किया है।

Allu Arjun and Rashmika Mandanna's Pushpa 2

Allu Arjun and Rashmika Mandanna's Pushpa 2

Pushpa 2 The Rule Will Not Delay: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैन्स फॉलोइंग में दिन-रात इजाफा हो रहा है। लोगों को इस समय उनकी आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का इंतजार है। 'पुष्पा 2' को लेकर अफवाएं है कि मेकर्स क्रू में बदलाव करने की सोच रहे हैं और इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट में देरी हो सकती है। फिल्म की रिलीज में देरी होने की खबर ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है। ऐसे में अब फिल्म की टीम ने इन अफवाहों पर तुरंत रोक लगाने का फैसला किया है।

पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार एडिटर एंटोनी रुबेन शेड्यूल के कनफ्लिक्ट होने की वजह से बाहर हो गए हैं। इस फिल्म को एडिट करने के लिए नवीन नूली को ऑनबोर्ड लिया गया है। इस वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। इन अफवाहों पर अब नया अपडेट आया है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' 15 अगस्त को रिलीज होगी। 'पुष्पा 2' की शूटिंग अल्लू अर्जुन मई में पूरी कर लेंगे। बची शूटिंग भी जून में खत्म कर ली जाएगी। इस फिल्म में अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है।

फिल्म के एडिटर ने 'पुष्पा 2' की देरी को खबरों पर कोई पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि आखिरी मिनट में ऐसे बदलाव करना मुश्किल है। अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' 2021 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का टीजर जारी किया था, जिसे देख फैन्स का उत्साह फिल्म को देखने के लिए और बढ़ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited