Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म को कुछ कट के साथ सेंसर बोर्ड ने किया पास, इतने घंटे सिनेमाघर में मचाएगी गदर
Pushpa 2: The Rule passed by the CBFC: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द (Pushpa 2: The Rule) रूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास कर दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म 200 मिनट लंबी है और एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
Pushpa 2: The Rule passed by the CBFC
Pushpa 2: The Rule passed by the CBFC: साउथ के सूपस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल इस साल की मच अवेटिड फिल्मों में एक है। फैंस के बीच इस फिल्म का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बता दें की पुष्प के पहले पार्ट ने साल 2021 में सिनेमाघरों में काफी धूम मचाई थी। इस फिल्म के गाने और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अंदाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। यही वजह है कि पुष्पा के दूसरे भाग का फैंस पलके बिछाए इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास कर दिया है। जिसके बाद 200 मिनट लंबी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने को पूरे तरीके से तैयार है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) अगले महीने 5 दिसंबर को सीनमघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फैंस के उत्साह को और बढ़ाते हुए आज 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। जी हाँ! अल्लू अर्जुन की आने वाली इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा पास कर दिया गया है। हालांकि सेंसर बोर्ड की टीम ने फिल्म से कुछ सीन को हटाने के लिए कहा है। टीम के निर्माताओं से फिल्म में से तीन जगह 'र**' शब्द हटाने को कहा। इसके अलावा 'डेंगुड्डी' और 'वेंकटेश्वर' शब्दों को भी हटाने की मांग की गई है। इन सभी सीन्स के हटने के बाद फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) भी दे दिया जाएगा, जो फिल्म के निर्माताओं बड़ा रिलीफ साबित होगी।
इसी के साथ आपको बताते चलें की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की यह फिल्म 3 घंटे 20 मिनट, 38 सेकेंड लंबी है। ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited