Pushpa 2 की रिलीज पर मंडराए काले बादल! इस खास सदस्य ने अचानक ही किया अल्लू अर्जुन की मूवी से किनारा
Editor Antory Ruben Quits Allu Arjun Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर लोगों में क्रेज अलग ही स्तर का देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से एक शख्स ने किनारा कर लिया है, जिससे इसकी रिलीज डेट पर बादल मंडरा रहे हैं।
'पुष्पा 2' की टीम को लगा तगड़ा झटका
Editor Antory Ruben Quits Allu Arjun Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि इसके सीक्वल के लिए लोग उंगलियों पर दिन गिन रहे हैं। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और इसके लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। लेकिन हाल ही में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज से कुछ ही महीने पहले एक खास सदस्य ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) से किनारा कर लिया है, जिससे इसकी रिलीज डेट पर भी बादल मंडरा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Fahad Fazil ने Pushpa 2 के लिए निकाला खास समय, इस दिन से करेंगे बची हुई शूटिंग पूरी
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का टीजर रिलीज हो गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। लेकिन हाल ही में फिल्म की टीम को तब झटका लगा, जब एडिटर एंटॉनी रुबेन ने मूवी से किनारा करने का फैसला किया। दरअसल, एंटॉनी की कुछ पुरानी फिल्मों की डेट 'पुष्पा 2' से क्लैश हो रही थी। उन्होंने कई बार फिल्मों की तारीखें आगे-पीछे करके मामला सुलझाने की भी कोशिश की। लेकिन बात न बनने पर उन्हें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से किनारा ही करना पड़ा। बता दें कि एंटॉनी रुबेन ने 'पुष्पा: द राइज' के लिए भी काम किया है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) से एंटॉनी रुबेन के अचानक जाने के बाद फिल्ममेकर ने दूसरे एडिटर की तलाश शुरू कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने नवीन नूली को मूवी के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि नवीन नूली ने पहले भी सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई कई फिल्मों के लिए काम किया है। वहीं 'पुष्पा 2' का हिस्सा बनने पर भी उन्हें काफी खुशी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
बीच कॉन्सर्ट में बिगड़ी मोनाली ठाकुर की तबीयत, एडमिट नहीं है सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
Prashanth Varma की ब्रह्मराक्षस से रातों-रात इस विलेन ने की रणवीर सिंह-प्रभास की छुट्टी, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल जल्द आएगा सामने, इस दिन फैंस को मिलेगा तोहफा
मिशा और जैन को एक्टिंग में नहीं आने देना चाहते शाहिद कपूर, बच्चों के लिए कहा-'कुछ और करो'
Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited