Pushpa 2: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना को नाचते देख सीटों पर खड़े होकर नाचे दर्शक, जमकर उड़ाए पैसे

Pushpa 2: The Rule Allu Arjun and Rashmika Mandanna: अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रुल (Pushpa 2: The Rule) आज बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ ही फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुँच गया है। चलिए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Pushpa 2: The Rule

Pushpa 2: The Rule Allu Arjun and Rashmika Mandanna: साउथ सूपस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2: द रूल आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के पहले भाग 'पुष्पा' ने साल 2021 में सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। जिसके बाद से ही सभी को फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार था। ऐसे में निर्माताओं ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए आज पांच भाषाओं में फिल्म को ब्लॉकबस्टर अंदाज में रिलीज कर दिया है। पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) के थिएटर में रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुँच गई है। चलिए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रुल (Pushpa 2: The Rule) को देखने के लिए फैंस बड़े पैमाने पर सिनेमाघर पहुँच रहे हैं। हाल ही में सिनेमाघर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस खुशी से अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं दर्शकों ने अपने स्टार के लिए खुशी से पैसे भी लुटाए हैं। वीडियो देख कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 का फीवर फैंस के माथे चढ़ बोल रहा है और पहले पार्ट की तरफ फिल्म का दूसरा पार्ट भी छप्पड़ फाड़ कमाई करने वाला है।

अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को अब तक फैंस ने काफी अच्छी रेटिंग दी है। फिल्म देख कर आए दर्शकों का कहना है कि 'इसकी कहानी और उत्तम किरदारों ने फिल्म में जान फूंक दी है। एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा "यह फिल्म सारे रिकार्ड तोड़ने वाली है।" दूसरे यूजर ने लिखा है "अल्लु अर्जुन सबका बाप है।"

End Of Feed