Pushpa 2 V/S Chhava: फिर से बड़ी गलती करने जा रहे हैं Vicky Kaushal ! पुष्पा 2 के साथ छावा की टक्कर पड़ सकती है महंगी

Pushpa 2 V/S Chhava: छावा ( Chhava) की रिलीज डेट ने फैंस को थोड़ा परेशान कर दिया है क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज हो रही है और वहीं इसी दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है। मीडिया ट्रेडर्स की माने तो पुष्पा 2 की रिलीज का असर विक्की कौशल की छावा पर पड़ने वाला है

Pushpa 2 V/S Chhava

Pushpa 2 V/S Chhava

Pushpa 2 V/S Chhava: कल रक्षाबंधन के शुभ दिन पर बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल( Vicky Kushal ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' का पहला लुक दिखा दिया है। कई दिनों से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को कल पहली झलक मिली जिसने सभी का दिल जीत लिया। छावा के किरदार में विक्की ऐसे रम गए कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। अब बड़ी परेशानी ये है कि विक्की कौशल की ये फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है और वहीं इसी के साथ अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2) भी आ रही है।
छावा ( Chhava) की रिलीज डेट ने फैंस को थोड़ा परेशान कर दिया है क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज हो रही है और वहीं इसी दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है। दोनों के फैंस के लिए बड़ी दुविधा है कि किस फिल्म को पहले देखें। हालांकि पुष्पा 2 का इंतजार पिछले 3 साल से हो रहा है, जिसकी बेसब्री ये है कि फैंस एडवांस बुकिंग का इंतजार अभी से कर रहे हैं। मीडिया ट्रेडर्स की माने तो पुष्पा 2 की रिलीज का असर विक्की कौशल की छावा पर पड़ने वाला है और वह कमाई के मामले में पिछड़ सकती है।
क्या कह रहे हैं फैंस
बता दें कि छावा की रिलीज डेट का पता चलने के बाद फैंस का कहना है कि ऐसा ही वाक्या विक्की कौशल( Vicky Kushal) की फिल्म सैम बहादुर के साथ हुआ था, जब सैम बहादुर और एनिमल एक साथ रिलीज की गई थी। उस समय एनिमल का क्रेज बहुत ज्यादा था जिस वजह से सैम बहादुर फीकी पड़ गई थी। कहीं दोबारा ऐसा ना हो कि पुष्पा 2 और छावा एक दिन रिलीज हो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited