Pushpa 2 VS Miss You बॉक्स ऑफिस क्लैश पर सिद्धार्थ का दोटूक बयान, बोले 'उनको चिंता होनी चाहिए...'
Pushpa 2 VS Miss You box office clash: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में 5 दिसम्बर के दिन रिलीज होने वाली है। इससे केवल दो हफ्ते पहले एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) की फिल्म मिस यू (Miss You) भी बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी। सिद्धार्थ ने मिस यू और पुष्पा 2 के क्लैश पर बात करते हुए कहा है कि उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं लग रहा है।
Pushpa 2 VS Miss You
Pushpa 2 VS Miss You box office clash: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) दिसम्बर के महीने में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जिस तरह का क्रेज है, उसे देखकर हर कोई डर रहा है। बड़े-बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक इस पुष्पा 2 के सामने अपनी मूवी रिलीज करने से बच रहे हैं लेकिन एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी रोमांटिक ड्रामा मिस यू को पुष्पा 2 के सामने रिलीज करने का फैसला लिया है। सिद्धार्थ ने पुष्पा 2 और मिस यू के क्लैश पर खुलकर बात की है और बोला है कि वो इस क्लैश से चिंतित नहीं हैं।
एक्टर सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि क्या वो इस बात से परेशान हैं कि उनकी फिल्म को पुष्पा 2 ओवरशैडो कर सकती है? तो उन्होंने कहा 'मेरी फिल्म दे हफ्ते पहले सिनेमाघरों में आएगी। अगर कोई फिल्म दो हफ्ते तक थिएटर में रुकती है तो बहुत सारे फैक्टर्स उसके लिए काम करते हैं। सबसे पहले तो मेरी फिल्म अच्छी होनी चाहिए और दर्शकों को पसंद आनी चाहिए। जहां तक बात रही क्लैश की तो उन लोगों को इस बात की चिंता करनी चाहिए न कि मुझे। मेरी फिल्म अच्छी है और वो तय समय पर ही सिनेमाघरों में होगी। अच्छा सिनेमा थिएटर्स से दूर नहीं रखा जा सकता है। सोशल मीडिया के जमाने में तो बिल्कुल भी नहीं, जब दर्शक तुरंत रिव्यू दे सकते हैं।'
एक्टर सिद्धार्थ की फिल्म मिस यू 29 नवम्बर के दिन सिनेमाघरों में कदम रखेगी। सिद्धार्थ को उम्मीद है कि मिस यू दर्शकों को न केवल पसंद आएगी, बल्कि वो इससे जुड़ भी पाएंगे। सिद्धार्थ का भरोसा बता रहा है कि मिस यू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी भले ही इसके सामने पुष्पा 2 जैसी फिल्म ही क्यों न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited