Pushpa 2: भगदड़ में घायल बच्चे से अब तक अस्पताल क्यों नहीं मिलने गए अल्लू अर्जुन? वजह जान आप भी होंगे हैरान
Pushpa-2: 05 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी कर रही है। इस फिल्म के लिए 04 दिसंबर को एक खास प्रीमियर शो रखा गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया था, लेकिन अभी तक उस बच्चे से मिलने अस्पताल अल्लू अर्जुन नहीं पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कारण।
Pushpa-2
Pushpa-2: साउथ सुपरस्टार अल्लू (Allu Arjun) अर्जुन की फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। बता दें फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa-2) जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म का 4 दिसंबर की रात को एक प्रीमियर शो रखा गया था। जिस दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में 8 साल का बच्चा भी जख्मी हो गया था जो अभी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन अभी तक उस 8 साल के बच्चे से मिलने अल्लू अर्जुन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर अभी तक अस्पताल क्यों नहीं गए हैं।
बता दें 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन 1 दिन के बाद एक्टर को बेल मिल गई थी, लेकिन सवाल ये है कि एक्टर अभी तक उस मासूस से मिलने क्यों नहीं गए। बता दें वो मासूम अभी वेंटिलेटर पर है। हाल ही में एक्टर ने सफाई दी है कि वो उस बच्चे से मिलने अभी तक अस्पताल क्यों नहीं जा पाए।
एक्टर ने दी सफाई
हाल ही में पोस्ट करते हुए एक्टर ने कहा-"मुझे श्री तेज की हालत को देखकर बहुत चिंता हो रही है। उसका अभी इलाज जारी है। मैं उसके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। एक्टर ने कहा- 'कानूनी प्रक्रिया के कारण मुझे अभी उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं'। अल्लू ने कहा- 'मैं उनकी मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मैं जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।' अब देखना होगा कि एक्टर कब तक उस बच्चे से मुलाकात करते हैं।
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' स्टाइल में हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा-'झुकेगा नहीं साला...'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited