Pushpa 2: भगदड़ में घायल बच्चे से अब तक अस्पताल क्यों नहीं मिलने गए अल्लू अर्जुन? वजह जान आप भी होंगे हैरान

Pushpa-2: 05 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी कर रही है। इस फिल्म के लिए 04 दिसंबर को एक खास प्रीमियर शो रखा गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया था, लेकिन अभी तक उस बच्चे से मिलने अस्पताल अल्लू अर्जुन नहीं पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कारण।

Pushpa-2

Pushpa-2: साउथ सुपरस्टार अल्लू (Allu Arjun) अर्जुन की फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। बता दें फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa-2) जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म का 4 दिसंबर की रात को एक प्रीमियर शो रखा गया था। जिस दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में 8 साल का बच्चा भी जख्मी हो गया था जो अभी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन अभी तक उस 8 साल के बच्चे से मिलने अल्लू अर्जुन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर अभी तक अस्पताल क्यों नहीं गए हैं।

बता दें 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन 1 दिन के बाद एक्टर को बेल मिल गई थी, लेकिन सवाल ये है कि एक्टर अभी तक उस मासूस से मिलने क्यों नहीं गए। बता दें वो मासूम अभी वेंटिलेटर पर है। हाल ही में एक्टर ने सफाई दी है कि वो उस बच्चे से मिलने अभी तक अस्पताल क्यों नहीं जा पाए।

एक्टर ने दी सफाई

हाल ही में पोस्ट करते हुए एक्टर ने कहा-"मुझे श्री तेज की हालत को देखकर बहुत चिंता हो रही है। उसका अभी इलाज जारी है। मैं उसके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। एक्टर ने कहा- 'कानूनी प्रक्रिया के कारण मुझे अभी उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं'। अल्लू ने कहा- 'मैं उनकी मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मैं जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।' अब देखना होगा कि एक्टर कब तक उस बच्चे से मुलाकात करते हैं।

End Of Feed