Pushpa 2 तोड़ेगी पैन इंडिया के सारे रिकॉर्ड, पांच भाषाओं के बाद बांग्ला में भी होगी रिलीज

Pushpa 2 Release in Bangla : सीक्वल को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अब मेकर्स ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे बांग्ला भाषा में रिलीज करने का फैसला किया है । आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Allu Arjun's Pushpa 2 Release in Bangla Language

Allu Arjun's Pushpa 2 Release in Bangla Language

Pushpa 2 Release in Bangla : अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा पार्ट 2 ( Pushpa 2) ने फैंस के दिल में खलबली मचा रखी है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मेकर्स कोई न कोई घोषणा कर फैंस की बेताबी को बढ़ा रहे हैं। फिल्म के टीजर ने लोगों को हैरान कर दिया था। अब एक और खबर सामने आ रही है कि पुष्पा 2 की टीम ने फिल्म को बांग्ला भाषा में रिलीज करने की तैयारी की है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

फिल्म का पहला भाग, पुष्पा: द राइज़ - पार्ट 01, पूरे देश में बहुत हिट हुआ था। नतीजतन, सीक्वल को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अब मेकर्स ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे बांग्ला भाषा में रिलीज करने का फैसला किया है । यह किसी भाषा में रिलीज होने वाली पहली अखिल भारतीय फिल्म है। आमतौर पर, पैन-इंडिया फिल्में अब तक पांच भाषाओं, यानी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती रही हैं। पुष्पा 2: द रूल ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि यह भारत में छह भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस बात की पुष्टि लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने की है।

मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया, कि कहानी वहीं से जारी है जहां पहला भाग समाप्त हुआ था। यह किसी फ्रेंचाइजी की तरह नहीं है जिसमें कलाकारों को बरकरार रखा जाता है लेकिन किरदार अलग-अलग होते हैं। यहां, हम उन्हीं पात्रों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। तो, आप संगीत में प्रगति देखेंगे। फिर भी, हमने पिछले साउंडट्रैक से कुछ अलग बनाने की कोशिश की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited